विनोद खातरकर के लिए सांसद. नकुलनाथ ने मांगे वोट
उग्र प्रभा समाचार (आकाश प्रजापति) दमुआ/ वार्ड क्रमांक 4 सें कांग्रेश प्रत्याशी विनोद खातरकर के लिए सांसद नकुल नाथ ने वार्ड की जनता से विनोद खातरकर के पक्ष में बोट करने की अपील की एवं सांसद नकुल नाथ ने वार्ड क्रमांक 04 मैं रोड शो किया सांसद के रोड शो में प्रत्याशी विनोद खातरकर विधायक सुनील उईके सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समर्थकों की भीड़ मौजूद रही