Type Here to Get Search Results !

मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने एवं संगठित करने के उद्देश्य से खेमराज झारिया 18 सितम्बर सें नर्मदा यात्रा पर

0

 मूल निवासी समाज में जनजागृति फैलाने एवं संगठित करने के उद्देश्य से  खेमराज झारिया 18 सितम्बर सें नर्मदा यात्रा पर

जबलपुर उग्र प्रभा समाचार-मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष खेमराज झारिया  अपर आयुक्त जीएसटी छत्तीसगढ़ (रिटायर्ड) के नेतृत्व में मूलनिवासी समाज को संगठित करने के उद्देश्य से नर्मदा यात्रा  दिनांक 18 सितंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे से तिलवारा घाट के उस पार तिराहा से चरगवाॅ की ओर प्रारम्भ की जा रही है। 


नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर  सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक "संत रविदास आश्रम" ग्वारीघाट, जबलपुर मे कार्यक्रम आयोजित है ।" नर्मदा यात्रा " जबलपुर से प्रारम्भ  होकर जबलपुर मे ही समापन होगा। यह यात्रा 90 दिनों तक चलेगी लगभग पैदल यात्रा एवं वाहन के माध्यम सें 2800 किंमीं की यात्रा होगी। यात्रा का उद्देश्य नर्मदा के तट या आस पास निवासरत मेहरा समाज के स्वजातीय बंधुओ को समाज की मूल विचारधाराओं सें जोडना, समाज की गतिविधियों में सहभागिता दर्ज कराने, संगठित करने, राजनीतिक दृष्टिकोण से समाज के व्यक्ति की मदद करना,ग्रामीण क्षेत्रों में बसे  मूलनिवासी बंधुओं को संवैधानिक अधिकारों  एवं महापुरुषों की जीवनी से अवगत  कराना है।ऐसे तमाम उद्देश्यों को लेकर 61 बर्षीय समाजसेवी यात्रा पर निकल रहे हैं। 

यात्रा के दौरान समर्थन में कुछ लोग लगातर साथ रहिंगे, और कुछ लोग यात्रा को एक स्थान सें दूसरे स्थान तक साथ चलकर यात्रा का समर्थन करिंगे।जगह जगह ग्राम शहरो के प्रवेश द्वार में पंहुचते ही यात्रा का ढोल बाजे पुष्प माला के साथ स्वागत किया जायेगा।यात्रा की विदाई भी ससम्मान तरीके सें अगले ग्राम तक ढोल बाजे के साथ निकाली जायेगी । रात्रिकालीन में किसी ग्राम में चौपाल पर चर्चा की जायेगी। सभी मूलनिवासी समाज यात्रा का समर्थन एंव सहयोग करे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW