Type Here to Get Search Results !

बाबू टोला से अमरवाड़ा जोड़ने वाली सड़क मैं स्थित रपटा हल्की बारिश में भी उफान पर रहता जान जोखिम में डालकर करते हैं रपटा पार

0

बाबु टोला सें अमरवाड़ा जोडने बाली सडक में स्थित रपटा हल्की बारिश में भी उफान पर रहता राहगीर जान जोखिम में डालकर करते हैं रपटा पार 

 
  • उग्र प्रभा समाचार  अमरवाड़ा - ग्राम पंचायत बोरी माल के बाबू टोला ग्राम से एकमात्र रास्ता है जो शहर अमरवाड़ा एंव अन्य ग्रामों को जोड़ता  है। ग्राम के समीप रास्ते में नदी है जिसमें पुल  है। एक नाले का रपटा जैसे बनाया गया है। इसलिए सभी ग्रामवासी एवं ग्राम के बच्चे जो अमरवाड़ा  स्कूलों मे पढने जाते  है उनको भी बहुत परेशानी होती है। बारिश के समय में नदी का बहाब रपटा के ऊपर से कभी भी कम बारिश हल्की बाढ में भी उफान में आ जाता है। जान जोखिम में डालकर नदी का पुल पार करते हैं  और नदी का पुल भी जर्जर हो गया है टूटने की कंडीशन में है एवं ग्राम के पास कहीं मार्केट भी नहीं लगता इसलिए सभी ग्रामवासी शहर से बाजार हाट करते हैं कभी-कभी नदी पुल के ऊपर से जाती है तो दो- दो, तीन- तीन, दिन तक पुल से नीचे नहीं आती और बारिश में अधिकतर यह समस्या खड़ी होती है एवं दूसरी और ग्राम बाबू टोला से 1 किलोमीटर दूर ढाड़ा गांव है जहां सब्जियों का बाजार लगता है वहां तक जाने के लिए नदी पैदल पार करते हैं जिसमें पुल भी नहीं है और बाबू टोला के 20 से 50 किसानों के खेत नदी के उस पार ढाड़ा हार में है जिनको खेती करना है ना बहुत प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है ग्राम बाबू टोला  के निवासी सरकार से गुहार लगा रहे हैं 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW