Type Here to Get Search Results !

अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन नई दिल्ली मैं श्रीमती पार्वती डेहरिया महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

0

12/08/2022

अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन नई दिल्ली ,में श्रीमती पार्वती डेहरिया जी राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त 

सिवनी उग्र प्रभा समाचार - अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन नई दिल्ली के प्रांतीय सह सचिव श्री राजेश डेहरिया जी ने बताया कि श्रीमती पार्वती डेहरिया जी निवासी सिवनी को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन नई दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती पार्वती डेहरिया जी हमेशा जनहितैषी कार्य कार्य करते रहती है, उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई इत्यादि का प्रशिक्षण निरन्तर प्रदान करते रहती है, विकट कोरोना महामारी के समय पर भी श्रीमती पार्वती डेहरिया जी जनता का हर सम्भव सहायता प्रदान किया है। श्रीमती डेहरिया हमेशा ही जनहित के कार्य करते रहती है। हम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक आज़ाद जी एवं श्री संजय मंगरे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री बँटी डेहरिया राष्ट्रीय संगठन सचिव का श्रीमती पार्वती डेहरिया जी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किये जाने पर आभार व्यक्त करते है। 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW