Type Here to Get Search Results !

प्रगतिशील लेखक संघ की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

0

 प्रलेसं की काव्यगोष्ठी संपन्न

       ---------------------------------

उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - प्रगतिशील लेखक संघ,छिंदवाड़ा द्वारा एक काव्यगोष्ठी का आयोजन जाने - माने कथाकार दिनेश भट्ट के निवास पर किया गया । कार्यक्रम में कविता को आडियो- वीडियो के माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाने वाले फिल्मकार मनीष गुप्ता भी उपस्थिति में किया गया । उन्होंने नई तकनीक से जुड़ने का आग्रह करते हुए साहित्य की डिटीजल पत्रिका निकालने का सुझाव दिया।  आयोजन में अन्य वक्ताओं द्वारा साहित्य और अन्य कलाओं की जीवन मे दिनों दिन कम होती जा रही उपस्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ के आगामी राज्य सम्मेलन की जानकारी सचिव मोहन कुमार डहेरिया द्वारा दी गई तथा प्रलेसं छिंदवाड़ा के सम्भावित आयोजनों पर चर्चा की गई जिसमें हेमेंद्र कुमार राय,दिनेश भट्ट रणजीत सिंह परिहार,रोहित रूसिया ज्योति खरे,मनोज गुप्ता,नीलेश अग्रवाल ने भाग लिया। अंत मे सचिन वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद डहेरिया,चंदन अयोधि, मोहिता जगदेव ने काव्य पाठ किया।

                  ---------------


विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन  


मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज हो चुका है जिसमे ग्राम पंचायत, जनपद  पंचायत , जिला पंचायत तथा नगरीय निकाय चुनावों को संपन्न किया जाना है सशक्त लोकतंत्र की पहचान एक जागरूक मतदाता होता है समाज को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु 

विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से  पंचायत चुनाव हेतु मतदाताओ को मतदान करने तथा  जागरूक करने का कार्य किया गया तथा बैलेट पेपर के माध्यम से कैसे वोट किया जाना है इस बारे में विस्तार से ग्रामीण जनता को बताया गया विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमोल रंगारे ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाता भाईयो और बहनों से मतदान करने की अपील की 

इस अवसर पर विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य विक्की तायवाडे, शुभम वाडिवे, अभिजीत रंगारे , रेखा गजभिए , स्वाति रंगारे ,शोभा बड़खाने,  लक्ष्मीकांत सोमकुवर , आनंद ढोके, अंकित रंगारे , महेश रंगारे , शरद तायवाड़े, रमेश सनेश्वर उपस्थित रहे।


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW