Type Here to Get Search Results !

विश्व रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा आमला पाथाखेडा में कुछ उपद्रवियों के द्रारा कालीक पोतकर घिनौना कृत्य किया दोषियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की गई

0

 विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा आमला पाथाखेडा पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कालिक पोतकर संविधान निर्माता की प्रतिमा कें साथ छेड़छाड़ किया


आमला उग्र प्रभा समाचार - नगर पालिका क्षेत्र सारणी के पाथाखेड़ा क्षेत्र में विश्व रतन डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कालीक पोतकर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान ही नहीं पूरे विश्व का अपमान हुआ है जिसके कारण समस्त बैतूल जिले के अंबेडकर अनुयायियों में अत्यधिक आक्रोश देखा गया है जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक बैतूल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घोड़ाडोंगरी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है 


कि ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन को बाध्य होकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिससे होने वाले संभावित छती के लिए शासन-प्रशासन जवाबदार होगा जिस महान पुरुष ने हमारे देश के सर्वहारा वर्ग के लोगों के लिए संविधान में स्थान देकर सबकी भागीदारी सुनिश्चित की गई और आज उन्हीं के संविधान को मानकर सारा देश चल रहा है जिसकी प्रतिमा को अपमानित करने का काम असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है घोर निंदनीय अपराध है मेहरा समाज इसकी निंदा करते हुए ऐसे अपराधिक लोगो को समाज और जिले में रहने का अधिकार नहीं होता तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार की मांग की गई है ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मेहरा समाज समिति के जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोद कर ब्लॉक अध्यक्ष अजय बच ले युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष आशीष नागले संदीप नाग ले मनोज नागले वीरेंद्र बर्थ मंगलेश का मत कर संदीप नागले महेंद्र जगदेव लच्छू आमोद कर दशरथ आमोद कर जितेंद्र बेले राजकुमार नागले पवन बेले सरस्वती नागले कमल नागले दिनेश गोहें जगदीश कोगे रंजीत बेले रमेश बेले अशोक नागले सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW