Type Here to Get Search Results !

श्रीमती पार्वती डहेरिया बनी गरीबों परिवारों की मशीहा.

0


श्रीमती पार्वती डहेरिया बनी गरीबों परिवारों की मशीहा. 



सिवनी उग्र प्रभा समाचार - समाज सेवा के क्षेत्र में लगभग 25 वर्षों से कार्यरत वर्तमान में जन समस्या निवारण संस्थान & मेहरा  समाज मप्र की महिला प्रदेश अध्यक्ष व महादेवी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष वरिष्ट समाज सेवी श्रीमती पार्वती डेहरिया द्वारा लगातार आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को सिलाई बुनाई कढ़ाई प्रशिक्षण दिलाकर आत्मनिर्भर बनने हेतु स्वरोजगार से लगा रही हैं श्री मती पार्वती डहेरिया का कहना है कि घर में बैठी महिलाओं को कुछ ना कुछ कार्य कर परिवार में आर्थिक मजबूती करना चाहिए । इसी के चलते श्रीमती पार्वती डहेरिया के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण में बतलाती है कि घर में जो पुरानी साड़ियां पुराने जींस पैंट आदि जो कपड़े उपयोग में नहीं आते हैं ऐसे कपड़ों का शानदार बैग आसान चटाई दरवाजा डोर घर पर सजावट की चीजें व पैरदान आदि वस्तुओं का निर्माण इनके द्वारा संस्थान के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक महिलाये लाभान्वित हो रही है और पुराने कपड़ो से नए वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा । बाजार में यही वस्तुएं महंगी बिकती हैं इसलिए वे लोगों से यह भी कह रही हैं कि पुराने कपड़ों का सभी लोग सही सदुपयोग करें। साथ ही श्रीमती पार्वती डहेरिया आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व शिक्षण सामग्री का वितरण भी करते आ रही हैं।विगत कोरोना काल मे जहां घर से निकलना दूभर था वहीं समाज सेवी पार्वती डहेरिया द्वारा मेहरा डहेरिया समाज समिति ओर जन समस्या निवारण संस्थान के माध्यम से घर घर जाकर राशन भोजन और अन्य घरेलू सामानों का वितरण किया गया।व पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी स्कूलों में हनुमान घाट दल सागर में व सिवनी नगर के आस पास के क्षेत्रों में वृहत रूप से पोधारोपित किया गया व संस्थान व मेहरा समाज समिति के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किये गए इस वर्ष भी अगस्त माह में संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है जिससे जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके।

 श्रीमती पार्वती डहेरिया का कहना है जो परोपकार में मन की संतुष्टि होती है वह कहीं नही।

🩸🩸💉💉🩸🩸🌈
            रक्तदान जीवनदान 1584  वा रक्तदान पूर्ण

*जीवन रक्षक बन कर रहै है जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क रक्तदान* 


 जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप सक्रिय रक्तदाता श्रीमति अलका नीरज शुक्ला जी छिंदवाड़ा एवं  श्रीमान अमित जी छिंदवाड़ा ने  जिले के एक मरीज जिन्हे तत्काल 🅰️➕ ब्लड लग रहा था।   परिजनों में कोई रक्तदान हेतु व्यक्ति ना होने के कारण। रक्त  मांग की खबर उपरांत  सक्रिय दोनो रक्तदाताओ ने सहर्ष भाव से निःशुल्क रक्तदान कर  मरीज की जान बचाई है।*

 *आदरणीय आप दोनों ने यह अत्यंत सराहनीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय कार्य किया है। हम आपका हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं।*🙏🏼💐

 *आपका रिंकू रितेश चौरसिया समाज सेवी🙏🏼😊💉🩸*


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW