Type Here to Get Search Results !

वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ धूमधाम से मनाया फादर्स डे

0

  वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ धूमधाम से मनाया फादर्स डे ।

समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी बड़ी बाते करने वाले फादर्स डे पर नहीं पहुंचे मातोश्री वृद्ध आश्रम ।

बैतुल उग्र प्रभा समाचार - फादर्स डे पर रविवार को सेव इंडिया फैमिली संस्था कि बैतूल टीम के काउंसलर डॉ संदीप गोहे व डॉ भारती गोहे सहपरिवार वृद्ध आश्रम पहुंचे और सभी बुजुर्गों के साथ केक काटकर फादर्स डे मनाया 


उनके साथ खुशियां बांटी ।संस्था के काउंसलर डॉ संदीप गोहे ने बताया कि बहुत विडंबना है कि हमारे समाज में पिता दिवस नहीं मनाया जाता है । बहुत से लोगों को यह भी नहीं मालूम कि पिता दिवस भी होता है ।जिस पिता के कारण हम लोग आज अपने पैरों पर खड़े हैं 

वही पिता को पिता दिवस पर भूल गाये । जिस कारण वृद्धा आश्रम खोलने की जरूरत पड़ी ।उन्होंने बताया की उनकी संस्था गत 4 सालों से बैतूल जिले में किसी भी झूठे आरोपों में फसे पुरुषों की निशुल्क मदद करती हैं ।और इनका ऑल इंडिया टोल फ्री नंबर भी है जिसमें कि कोई भी पुरुष कभी भी फोन कर निशुल्क कर मदद ले सकता है ।इनका टोल फ्री नंबर है 8882498498

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW