Type Here to Get Search Results !

दादी सोलह हाध साड़ी पहन बुलेट बाईक चलाते नजर आ रही है।

0

 दादी सोलह हाध साड़ी पहन बुलेट बाईक चलाते नजर आ रही है।


 उग्र प्रभा समाचार - बहुत पुरानी कहावत है उम्र तो एक नंबर है, जिंदगी जीना हो तो जिंदादिली के साथ जियो। कई लोग इस कथन को चरितार्थ भी करते हैं। जबकि, कुछ लोग चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते। लेकिन, इस वायरल तस्वीर में एक देसी दादी का अंदाज देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि, जिस उम्र में लोग ठीक से उठ-बैठ नहीं सकते, घूम-टहल नहीं सकते उस उम्र में दादी साड़ी पहनकर धांसू अंदाज में बाइक चला रही हैं। आलम ये है कि दादी का अंदाज पर लोग फिदा हो रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।


इस मजेदार तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह दादी सुपर बाइक को दौड़ाते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर धमाल मचा रही है। ट्विटर पर इस तस्वीर को IPS ऑफिसर 'नवनीत सिकेरा' ने शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'उम्र महज एक नंबर है'। इस तस्वीर को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। जबकि, 8 सौ से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किए हैं। वहीं, दादी की तारीफ करते हुए लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW