बस वाले बस स्टैंड तक छोड़े यात्रिओ को समाज सेवी रिंकू चौरसिया ने लगाई कलेक्टर सें गुहार
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा - जागते रहो ग्रूप कें संचालक रिंकू रितेश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम सें बताया जिला छिंदवाड़ा से इंदौर आवागमन हेतु लगभग 15 से 16 बसें चल रही है। इन बसों में अधिकांश व्यापारी एवं छात्र छात्राएं आवागमन करते हैं। यह बस वाले सीजन के हिसाब से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जब दूरी एक बराबर है तो किराया क्यों अलग अलग,, चाहे बस वातानुकूलित हो अथवा ना हो। इंदौर से परासिया की ओर यह बसे अर्धरात्रि में आती है। वह परासिया बस स्टैंड में ना आकर परासिया से 2 किलोमीटर दूर भगत सिंह चौक पर अर्धरात्रि में यात्रियों को छोड़ देती है। लंबी दूरी का सफर कर रहे यात्रियों को अर्ध रात्रि में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अर्धरात्रि में भगत सिंह चौक से परासीया बस स्टैंड तक आवागमन हेतु कोई भी साधन नहीं होते है। यात्रियों को पैदल दो किलोमीटर चलकर अपने घर तक पहुंचना होता है। यदि यात्री बस वालों से बस स्टैंड तक छोड़ने का बोलते हैं। तो बस वाले अभद्र व्यवहार एवं हुज्जत बाजी करते हैं। ऐसी अवस्था में छात्राएं जो कि उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए भोपाल और इंदौर जैसे बड़े महानगरों में जाती हैं। वह अकेली आवागमन करती हैं। इससे भविष्य में कोई भी घटना घट सकती है। यह संपूर्ण संज्ञान में लेते हुए समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने माननीय जिला कलेक्टर श्रीमान सौरभ सुमन जी एवं माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान विवेक अग्रवाल जी को लिखित आवेदन दिया आवेदन में माननीयो से शीघ्र ही कार्रवाई हेतु प्रार्थना किया है।*
.jpg)