Type Here to Get Search Results !

ग्राम थांवरी बंडोल जिला सिवनी मेबाबासाहेब अम्बेडकर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

0



ग्राम थांवरी बंडोल जिला सिवनी मेबाबासाहेब अम्बेडकर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
सिवनी उग्र प्रभा समाचार - बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के 131 वे जन्मोत्सव के अवसर पर बाबासाहेब के जयजयकार के नारो से सराबोर डीजे साऊंड से सुसज्जित ग्राम बंडोल सिवनी से ग्राम थावंरी  सिवनी (5km) तक 1 किमी लम्बी विशाल वाहन रैली निकाली गई । रैली का समापन ग्राम थावंरी भ्रमण के बाद बाबासाहेब चौक मे हुआ । तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आरंभ बाबासाहेब की प्रतिमा मे माल्यार्पण आगंतुक अतिथियों तथा सुधी वक्ताओं द्वारा कर किया गया । उपस्थित विशाल जनसमुदाय के समक्ष कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री अन्नीलाल उईके असिस्टेंट कमीशनर जीएसटी जबलपुर थे । अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन मे महिलाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित किया जाना चाहिए । ताकि हम प्रगति पथ पर सुदृढ़ता से आगे बढ़े । कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय रामलखन सोनी (राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, नई दिल्ली) ने अपने उद्वोधन मे उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक जन-जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है, हमे इस कार्य को करना चाहिए । ताकि सही अर्थों में लोकतंत्र जनसामान्य तक पहुंच सके । आगंतुकों अतिथियों तथा वक्ताओं ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे श्रीमती किरण डहेरिया (सामाजिक कार्यकर्ता गोपालगंज), श्री रावेन शाह उईके( युवा समाजसेवी), श्री शैलेष शैल (राष्ट्रीय कवि), श्री संत मर्सकोले (जिला अध्यक्ष अजाक्स), डा. लालचंद धुर्वे(वरिष्ठ समाजसेवी), श्री राजकुमार सनोडिया(ओबीसी महासभा), श्री लोकेश साहु(संयोजक ओबीसी महासभा सिवनी), श्री दिलीप परतेती (जिला अध्यक्ष आदिवासी एकता परिषद छिंदवाड़ा), श्री वीरेंद्र बोरकर (क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, सिवनी) श्री श्याम डहेरिया( वरिष्ठ अधिवक्ता),श्री रंजीत झारिया( जीएसटी अधिकारी), श्री शिवनंदन डहेरिया (बहुजन एक्टिविस्ट), श्री राजेश डहेरिया (वरिष्ठ व्यवसायी) इत्यादि सुधी प्रबुद्धजनों की गरिमामयी व प्रभावी उपस्थिति रही । कार्यक्रम के दौरान ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्गों का सम्मान गमछा ओढ़ाकर तथा अतिथियों को बाबासाहेब का तैलचित्र भेंट किया गया। प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों का सम्मान किया गया।  मंच संचालन श्री सुखराम डहेरिया (वरिष्ठ नागरिक- सिहोरा) एंव श्री दीपक डेहरिया द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया । कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में श्री संतोष डहेरिया (सिद्धार्थ मेडीकल एंजेसी सिवनी),  श्री हियाराम उईके, श्री संजय सूर्यवंशी, श्री पूनाराम डहेरिया, श्री रतनसिंह बरकड़े सहित थावंरी के समस्त ग्रामवासियों ने अतुलनीय सहयोग किया । साथ आयोजन सहयोगियों के रूप मे श्री संतोष डहेरिया(लूघरवाड़ा),श्री रामस्वरूप डहेरिया खेल प्रशिक्षक, श्री दशरथ डहेरिया(लूघरवाड़ा), श्री साजन डहेरिया (रिस्क मैनेजर-एलआईसी, सिवनी), श्री नितीन डहेरिया (दिघोरी), श्री अशोक डहेरिया (युवा व्यवसायी), श्री अंकित डहेरिया (सकरदा), दशरथ डहेरिया (युवा व्यवसायी) इत्यादि उपस्थित रहे।  अंत मे आभार प्रदर्शन श्री सुनील डहेरिया, स्वागत समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया। मंचीय कार्यक्रम पश्चात मूलनिवासी सद्भावना भोज का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित जनसमुदाय द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया ।



More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW