Type Here to Get Search Results !

अजाक्स संघ छिंदवाड़ा द्रारा छः सूत्रीय मांगों को लेकर अनुसूचित जाति आयोग सदस्य को ज्ञापन सौंपा गया

0

अजाक्स संघ छिंदवाड़ा द्रारा छः सूत्रीय मांगों को लेकर अनुसूचित जाति आयोग सदस्य को ज्ञापन सौंपा गया


 

 छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - दिनांक 27.3.2022 को अजाक्स जिला संघ छिंदवाड़ा के तत्वधान में सभी सामाजिक संगठनों की बैठक का आयोजन कर मध्य प्रदेश अजाक्स की 6 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श करते हुए इन छह सूत्री मांगों का ज्ञापन माननीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य महोदय श्री गुरुचरण खरे जी (राज्य मंत्री दर्जा) को स्थानीय पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात माननीय एससी आयोग सदस्य महोदय द्वार मध्य प्रदेश अजाक्स की इन 6 मांगों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आश्वासन दिया गया कि इन सभी छह मांगों को लेकर वे कल ही मध्यप्रदेश शासन को पत्र जारी करेंगे एवं संबंधित विभागों को यह सभी मांगें पूरी करने हेतु समय सीमा तय करते हुए  शासन से मांगे पूरी करवाने मैं पूर्ण सहयोग एवं कार्रवाई करने का आश्वासन माननीय सदस्य महोदय द्वारा दिया गया ! आज उनके द्वारा मध्य प्रदेश अजाक्स की समस्या सुनने हेतु माननीय एससी आयोग के सदस्य महोदय द्वारा जो समय प्रदान करते हुए समस्याओं को सुना गया उसके लिए माननीय सदस्य महोदय का जिला अध्यक्ष के साथ ही अजाक्स संघ छिंदवाड़ा के सभी पदाधिकारी एवं सभी सामाजिक संगठन का जिला अजाक्स संघ बहुत बहुत आभारी हैं एवं धन्यवाद प्रेषित करता है! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में अजाक्स जिला संघ छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों के अलावा सभी एससी एसटी वर्ग के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए जिनमें प्रमुख रूप से अजाक्स जिला अध्यक्ष इंजीनियर एस बी इनवाती ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एन सी गजभिए, कोषाध्यक्ष डॉक्टर बीआर सलेवार, महासचिव श्री पी आर मसराम, सचिव श्री एस के भावे, संभागीय महासचिव श्री अजय डेरिया एवं संगठन सचिव श्री विनोद डेहरिया के साथ ही तहसील अध्यक्ष श्री बीएस नवरेति छिंदवाड़ा,श्री रघुवीर धुर्वे चौरई ,श्री रोहित कौशल चांद के अलावा दूसरे संगठन के पदाधिकारी श्री अनिल गजभिए ,श्रीमती संतोषी गजभिए,श्रीप्रकाश मैरोलिया,जी एस यू छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी अध्यक्ष श्री शिव रावण तीरगाम, विधिक प्रकोष्ठ के श्री साखरे जी के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए इसके साथ ही जिला अध्यक्ष संघ छिंदवाड़ा के आवाहन पर आज तहसील अध्यक्ष चांद के तत्वधान में माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्य सचिव महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम bhii तहसीलदार चांद को ज्ञापन सौंपा गया इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए उन सभी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW