बैंक कैशियर की सेवानिवृत्ति के बाद अभी तक शाखा को नही मिला नया कैशियर
(पौनार- उग्र प्रभा समाचार) अमरवाडा वि ख के अन्तर्गत ग्राम पौनार में सेन्ट्रल बैंक आँफ इंडिया की शाखा है, एक माह पुर्व बैंक कैशियर के सेवानिवृत हो जाने के बाद अभी तक शाखा में कैशियर की पदस्थापना नही की गई है। ब्रांच में सिर्फ दो कर्मचारी होने के कारण खाताधारकों को बडी समस्या का सामना करना पढ रहा है, छोटे-छोटे कामों के लिए घंटों मशक्कत करना पड़ रहा है ब्रांच मैनेजर के द्वारा ही कैसियर का काम किया जा रहा है जिससे अव्यवस्था बनी हुई है किसानो की केसीसी, स्वसहायता समूह, डेयरी फाईल महीनो से लंबित पढी है ब्रांच मेनेजर के द्रारा निरिक्षण समय पर नही किया जा रहा है निकासी राशि बैंक बैलेंस पूछताछ छोटे-छोटे कामों के लिए खाताधारकों को चार चार घंटे बैठना पढ रहा है ब्रांच मैनेजर का साफ कहना है कर्मचारी की कमी के कारण लेट लपेट हो रहा है इस क्षेत्र में किसी भी बैंक की ब्रांच नहीं होने के कारण सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पौनार मैं खाताधारकों की भीड़ का हुजूम लगा रहता है महाप्रबंधक छिंदवाड़ा को समस्या बताने के बावजूद भी अभी तक कैसियर की पदस्थापना नहीं की गई है इस ब्रांच के अंतर्गत लगभग 20 ग्राम आते हैं मेन ब्रांच छिंदवाड़ा की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण खाताधारकों एवं ब्रांच कर्मचारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है