Type Here to Get Search Results !

सिवनी जिला से छिंदवाड़ा जिला जोडने बाली सडक ग्राम निवारी से पौनार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की मिली स्वीकृति

0

 सिवनी विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा के अथत प्रयास से सिवनी जिला से छिंदवाड़ा जिला जोडने बाली निवारी से पौनार सडक को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पर स्वीकृति मिली 


सिवनी/छिंदवाड़ा पौनार उग्र प्रभा समाचार - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन के द्रारा लगातार 2 वर्षों से छिंदवाड़ा एवं सिवनी के मांग पत्रों पर सिवनी जिला के निवारी ग्राम से छिंदवाड़ा जिला के पौनार ग्राम जोड़ने वाली 3 किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पर स्वीकृति प्रदान की गई।भाजपा जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू  एवं अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर   ग्राम पौनार से भाजपा कार्यकर्ता एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा संतोष वर्मा द्वारा दो जिला को जोडने बाली सडक को लेकर अपनी समस्या को अवगत कराया गया था समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी द्रारा अपने अपने लेटरपैड में संबधित अधिकारी एवं सिवनी विधायक को पत्र लिखा गया था।  सभी पत्रों को संतोष वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्रारा सिवनी विधायक मुनमुन राय, कलेक्टर सिवनी, प्रधानमंत्री सड़क जनरल मैनेजर छिंदवाड़ा, जाकर पत्र सौंपा गया गया था। जिसका श्रेय विधायक सिवनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहु एवं भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छिंदवाड़ा संतोष वर्मा को दिया गया

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW