उग्रप्रभा समाचार भोपाल
श्री आरके मेहरा बने, सचिव लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन
भोपाल -
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर श्री पीसी बारस्कर,सचिव मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग(मूलतः प्रमुख अभियंता) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से, पैतृक विभाग (लोक निर्माण विभाग ) को लोटाई है। वही श्री आरके मेहरा (मूलतः प्रमुख अभियंता लोक निर्माण ) सलाहकार मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग,भोपाल की सेवाएं लोक निर्माण विभाग से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश शासन, सचिव लोक निर्माण विभाग में पदस्थ किया गया है।
मध्य प्रदेश मे तकनीकी क्षेत्र की सबसे बडी जिम्मेदारी प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग का सफलता पूर्वक निर्वहन के बाद मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मे प्रशासनिक क्षेत्र मे सचिव के रूप मे बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मध्य प्रदेश शासन द्वारा दी गई है
कुछ दिन पहले इन्हे मध्य प्रदेश शासन की तरफ़ से सप्रीम कोर्ट में विचाराधीन SLP NO 5247/ 2016 R B RAI VS STATE OF MP में OIC ( प्रभारी अधिकारी ) भी बनाया गया है ।ह