Type Here to Get Search Results !

अनुसूचित जाति वर्ग की महिला पर दंबगो ने किया जानलेवा हमला परिजन लगा रहे है न्याय की गुहार

0

अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के साथ दंबगो ने किया जानलेवा हमला

मेहरा समाज संगठन सिवनी के द्रारा पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत पत्र सौपा गया कार्यवाही के लिए 




शिकायत पत्र

(सिवनी उग्र प्रभा समाचार) दिनांक 12-2-2022-शाम लगभग 8:00 बजे ग्राम भाटीबाडा  थाना लखन वाडा जिला सिवनी  के ग्राम कोटवार हुकुमचंद डेहरिया, की पत्नी मालती डेहरिया उम्र 40 वर्ष जमीनी विवाद को लेकर ग्राम के ही दबंग परिवार के द्वारा श्रीमती मालती डेहरिया को गाली गलौज करते हुए जिंदा जला देंगे इस प्रकार से गालियां देते हुए गांव के सियाराम सनोडिया राजू सनोरिया संतोष सनोडिया उर्मिला सनोडिया, के द्वारा शाम 8:00 बजे श्रीमती मालती डेहरिया शौच करने जा रही थी उक्त समय पर दबंग सनोडिया परिवार के द्वारा पटक  कर मारा गया एवं परिवार के द्वारा बताया गया कि कुछ जहरीली वस्तु खिला दिया गया जिससे मालती डेहरिया की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी थी इसके उपरांत जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया इसके उपरांत तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें नागपुर रेफर किया गया है उक्त घटना की रिपोर्ट संबंधित थाना लखन वाडा में अभ्यर्थी द्वारा रिपोर्ट की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आज सिवनी पुलिस अधीक्षक  श्री कुमार प्रतीक जी  के समक्ष मेहरा डेहरिया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम डेहरिया  के नेतृत्व में एवंएडवोकेट संतोष डेहरिया, एवं एडवोकेट धनीराम वाघमारे, और मेहरा डेहरिया समाज सिवनी के कार्यकारी अध्यक्ष भीम डेहरिया  के साथ में समाजिक जनों की उपस्थिति मेंसंपूर्ण घटना की जानकारी देकर उचित कार्रवाई की मांग की हैपुलिस-प्रशासन द्रारा अस्वस्थ किया है तत्काल कार्रवाई की जाएगी

इसके उपरांत एवं सिवनी एसडीओपी मैडम श्रीमती पारुल शर्मा जी को ज्ञापन देकर तत्काल फरियादी को गिरफ्तार करने हेतु आग्रह किया गया साथ ही यह भी निवेदन किया गया यदि आज कार्रवाई नहीं होती है पूरी समाज उग्र आंदोलन करेगी

एक गरीब समाज की बेटी पूनम डहेरिया अपनी मां के साथ हुए अत्याचार एवं उनकी मां को जान  का खतरा बताया है और उनकी तबीयत सीरियस है बेटी पूनम न्याय की गुहार लगा रही है घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है

Post a Comment

0 Comments