Type Here to Get Search Results !

महामहिम को विधायक ने लिखा पत्र कांलेजो की कराई जाए आनलाइन परीक्षा कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए

0


उग्रप्रभा समाचार भोपाल 

प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया की रिपोर्ट 

 *स्कूल,आंगनवाड़ी बंद होने बाद अब काँलेजो में आनलाईन परीक्षा कराने लिए मैहर विधायक श्री नारायण त्रिपाठी ने लिखा महामहिम को पत्र* 

*इंदौर विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*ओमी क्रोन संक्रमण के चलते कांलेजो में परीक्षाएं कराई जा आनलाइन **


भोपाल - मध्यप्रदेश सरकार द्रारा कक्षा 1से लेकर 12 वी तक के सभी शासकीय एंव निजी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है, सभी स्कूलों को आनलाइन पढाई एवं परीक्षा कराने का आदेश जारी किया गया है,बल्कि काॅलेजो की नियमित क्लास एंव आफलाइन परीक्षा कराने का निर्णय विभिन्न विश्वविद्यालयों के द्रारा लिया गया है, 

राजधानी या मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के संक्रमण की बढती स्थति को देखते हुए छात्रो की चिंता जाहिर करते हुए श्री नारायण त्रिपाठी विधायक मैहर जिला सतना के द्रारा महामहिम राज्यपाल को कांलेजो में परीक्षा आफलाइन कराने के लिए पत्र लिखा है, एवं छात्रो के भविष्य 

 एवं स्वास्थ्य पर चिंता जताई है,छात्रो को अवन गमन से लेकर परीक्षा हाँल में बैठने सें संक्रमित होने की संभावना अधिक है, कोरोना से ग्रासित छात्र भी अपने भविष्य को देखते हुए परीक्षा देने के लिए परीक्षा हाँल पंहुच सकता है, संक्रमण को छुपा सकता है, 

दिनो दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढती जा रही है, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना काफी हद तक है, दिनो दिन प्रत्येक शहर में  कोरोना सें संक्रमित नये मरीज मिल रहे हैं, 

इसी बीच इंदौर से विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया के द्रारा उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव को कांलेजो की परीक्षा आफलाइन कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

अब देखना होगा विश्वविद्यालयों द्रारा छात्रो के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर क्या फैसला लेता है।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW