Type Here to Get Search Results !

टाई एंव बेल्ट पाकर खुश हुये माध्यमिक शाला पुरा के छात्र

0

 

उग्रप्रभा समाचार छिंदवाड़ा 

*टाई एवं बेल्ट पाकर खुश हुए माध्यमिक शाला के छात्र एवं छात्राएं!*



छिंदवाड़ा, दिनांक- 11 जनवरी 2022, शासकीय माध्यमिक शाला पुरा में  जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदरणीय संकुल प्राचार्य श्री गिरीश शर्मा(संकुल- कुंडालीकला) के हस्ते समस्त विद्यार्थियों को टाई बेल्ट एवं छात्राओं को चुनरी का वितरण माध्यमिक शाला पुरा के समस्त शिक्षकों के सहयोग से किया गया!

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्री अजय केकतपुरे बी.आर. पवार, श्रीमती रत्ना कुमरे, देवेंद्र पठारे, मुकेश अवस्थी, शांताराम कराडे एवं खान सर मुख्य रूप से उपस्थित थे! जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान संकुल प्राचार्य श्री गिरीश शर्मा ने शिक्षकों की इस पहल को अनुकरणीय बताया एवं शिक्षकों के इस कार्य की सराहना की!

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW