उग्रप्रभा समाचार पांढुर्ना
महाराष्ट्र के लापता आनंद शंकर राव ठाकरे का शव पांढुर्ना थाना क्षेत्र में मिला
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
थाना पांढुर्ना की चौकी नांनदवाड़ी के ग्राम ढोलन खापा मैंन रोड पुलिया के निचे शव मिला जिसका चेहरा जला हुआ था सिनाख्त पर पता चला की महाराष्ट्र के वरुड़ का रहने वाला है जिसकी शिकायत परिजनों नें महाराष्ट्र पुलिस को आंनद शंकर राव ठाकरे (40)के नाम से लापता पर दर्ज कराई गई थी। पुलिस हत्या के आरोपी की छानबीन में लगी हुई है, अभी हत्या का खुलासा नही हुआ है, परिजनों को सूचना देने के उपरांत परिजनों ने घटना स्थल पर पंहुचकर शव को पहचान आनंद शंकरराव ठाकरे के रुप में किया है, चौकी प्रभारी श्री नरेश कुमार नर्रे पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल में पंहुचकर जांच-पड़ताल में लगे हुए है।