Type Here to Get Search Results !

प्रतिभा ने सामान्य जनरल कैटिगरी सें पास कि एन आई टी परीक्षा

0

उग्रप्रभा समाचार होशंगाबाद 

 प्रतिभा आरक्षण की मोहताज नहीं कर दिखाया बेटी ने :-

*******************


ज्ञात हो कि इति सिंह ग्राम पालादेवरी विकासखंड सोहागपुर जिला होशंगाबाद के मूल निवासी श्री घनश्याम मेहरा (एसडीओ ) इरीकेशन विभाग, माताजी श्रीमति अभिलाषा मेहरा(शिक्षिका) वर्तमान में जबलपुर में निवासरत है कि सुपुत्री है का NIT में सलेक्शन सामान्य केटेगरी से हुआ है और उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड मिला है, बेटी कि अपार सफलता ने उनके माता-पिता का सीना चौड़ा कर दिया है , इस सिलेक्शन से परिवार में खुशी का माहौल है और परिवार के सदस्य बालकिशन मेहरा , गायत्री, लक्ष्मीनारायण , आषा , रामेश्वर , भारती ,डॉक्टर नीलेश मेहरा( वैज्ञानिक) रजनी,अर्पित, दीपक ,गौरव, कार्तिक, नायरा ने बधाइयाँ दी हैं।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW