Type Here to Get Search Results !

सडक निर्माण मे ठेकेदार की घौर लापरवाही देखने को मिल रही है

0

 *सड़क चौड़ी करण में भारी लापरवाही*



अमरवाड़ा से घुघरला खुर्द तक सड़क चौड़ी करण कार्य मे भारी अनियमितता देखने को मिल रही है  सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पौनार से अमरवाड़ा  मुख्य सड़क  मार्ग ग्रामों के बीच बस्ती मे कंक्रीट बनाई गई सड़क की पटरी को 1 महीने पहले चौड़ीकरण के नाम पर 3 फिट चौड़ी और गहराई 1 फिट   जेसीबी मशीन द्वारा खोदकर लापरवाही स्वरूप छोड़ दिया गया है जिससे वाहन आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना राहगिरो को करना पड़ रहा है आज सुबह ऐसा ही मामला इसी सड़क में देखने को मिला जब रबिन्द्र कुमार नन्दे अपनी मोटर सायकल से घर जा रहे थे तब एक वाहन को साइड देने के चक्कर मे उनकी मोटर सायकिल गड्ढे में फिसल गई जिसमें मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें और उनकी गाड़ी को सहायता कर  गड्ढे से बाहर निकाला इस बीच रविन्द्र नन्दे को पैर में मामूली चोट आई  परन्तु मौके पर उपस्थित लोगों में जिम्मेदार सड़क ठेकेदार के प्रति बहुत आक्रोश देखने को मिला उन्होंने इस लापरवाही के प्रति घायल का इलाज कराने की मांग एवम सड़क का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रशासन से अपील की है ।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW