Type Here to Get Search Results !

बहुजन समाज पार्टी छिंदवाड़ा द्रारा मनाया गया राजा कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस

0

बहुजन समाज पार्टी छिंदवाड़ा द्रारा मनाया गया राजा कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस. 


। *बहुजन समाज पार्टी  छिंदवाड़ा* *द्वरा आज *दिनाक 18.9.2021* *को राजा शंकर शाह  कुंवर रघुनाथ शाह* बलीदान दिवस  पार्टी कार्यालय छिन्दवाडा में सोसल डिस्टेंसी के साथ बनाई गई जिसमें मुख्य रूप से माननीय ज्ञानेश्वर जगभिये जी (जिला जोन प्रभारी) राजू डेहरिया जी( जिला जोन प्रभारी )डॉ. सी एम गेडाम प्रमुख रूप से उपस्थित थे बलिदान दिवस के उपलक्ष में ज्यादा से ज्यादा पार्टी सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया व दुर्गेश भावरकर जी को छिन्दवाड़ा शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संदीप गायकवाड़ पुरोषतम मंडराह अब्दुल रब खान दीपक धुर्वे एस आर परतेती  मनोज ऊईके किरन  सरियाम प्रकाश चैन दुर्गेश खडसे शंकर जामटकर प्रदीप बिसकेले अरुण टानडेकर अर्जुन ठवरे  नंदकिशोर मालाधारी प्रशात गजभिये रिजवान खान बाबा आदि को सदस्यता दिलाई  इस में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे एवं दिनांक 22/09/2021 को माननीय रामजी गौतम जी राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर  बालाघाट  में कार्यक्रम तैयारी पर चर्चा की ज़िम्मेदारी दी गई। 

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW