Type Here to Get Search Results !

पंडित रमेश दुबे के प्रयासों से बिछुआ को मिली सिविल कोर्ट की सौगात

0

 *पं रमेश दुबे जी के प्रयासों से बिछुआ को मिली सिविल कोर्ट की सौगात।*



*_अब सरलता से मिल सकेगा न्याय - पं रमेश दुबे जी_*


*चौरई - चौरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिछुआ में निरंतर प्रयासों से सिविल न्यायालय शुरू होने की सौगात मिलने पर पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने खुशी जाहिर करते हुए मप्र सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी , माननीय मप्र उच्च न्यायालय एवं माननीय जिला सत्र न्यायालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है।*

*चौरई क्षेत्र को मिली इस सौगात के संबंध में श्री दुबे जी ने बताया है की वे बिछुआ क्षेत्र की जनता को सरलता से न्याय दिलाने हेतु सिविल कोर्ट खुलवाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे निरंतर पत्राचार और बातचीत के बाद सरकार की ओर से बिछुआ में सिविल न्यायालय प्रारंभ करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसका आदेश मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पत्र बी/5846 21/09/2021 को पारित किया गया। पारित आदेश अनुसार बिछुआ में श्रृंखला न्यायालय शुरू किया जाएगा। न्यायालय के शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगो को सरलता से न्याय मिल सकेगा। चौरई विधानसभा क्षेत्र को मिली इस बड़ी सौगात से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।*




More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW