Type Here to Get Search Results !

प्रगतिशील लेखक संघ की आनलाइन काव्य गोष्ठी सम्पन्न

0

 काव्य गोष्ठी सम्पन्न. 

              प्रगतिशील लेखक संघ छिंदवाड़ा के तत्वावधान में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी  का आयोजन किया गया जिसमें संगीता सिन्हा , मोहिता जगदेव , अंजुमन मंसूरी , मंजू देशमुख , लक्ष्मण प्रसाद डहेरिया ,राकेश राज , निर्दोष डोंगरे ने अपनी कविताओं , ग़ज़लों का पाठ किया। चंदन आयोधि ने अपनी टिप्पणी में इन्हें भाषा और शिल्प के स्तर जीवनगत विसंगतियों पर तीखा प्रहार करने वाली रचनाएँ माना। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीचंद ने इन कविताओं की तारीफ़ की, साथ ही अपनी काव्य परंपरा से सीख लेकर और ज्यादा रचनागत गहराई लाने पर जोर दिया। दिनेश भट्ट , हेमेंद्र रॉय ,गोपेश बाजपेयी ने भी इन कविताओं को खूबियों को रेखांकित किया तो मोहन कुमार डहेरिया ने प्रलेस के वाट्सअप ग्रुप की आगामी कार्य योजना की जानकारी दी।शेफाली शर्मा के कुशल संचालन में हुए इस कार्यक्रम में रोहित रूसिया , सचिन वर्मा , पवन शर्मा ,यूनुस , पवन डहेरिया ,राजेश गढ़वाल , मुकेश जगदेव ,प्रवीर श्रीवास्तव , ऋचा लोधी ,धीरज वेलवंशी ,गणेश कुमार ,कैलाश गाकरे की सहभागिता रही । 


         प्रेषक,

शेफाली शर्मा 

मीडिया प्रभारी

प्रगतिशील लेख़क संघ , छिंदवाड़ा

मोबाइल- 9907762973

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW