Type Here to Get Search Results !

महामहिम सुश्री अनसुईया उइके जी राज्य पाल छत्तीसगढ़ की उपस्थिति मे छिंदवाड़ा के दो वरिष्ठ लेखको की पुस्तक का हुआ विमोचन

0

 महामहिम सुश्री अनसुईया उइके राज्यपाल छ. ग.  की उपस्थिति मे दो साहित्यकारों की पुस्तकों का हुआ विमोचन।  


पहली-"रामचरितमानस व दक्षिण की रामायण पर तुलनात्मक"किताब । लेखक रणजीत सिंह परिहार 


 छिंदवाड़ा के वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया की कहानी संग्रह "सावन का पतझड" नामक पुस्तक का हुआ विमोचन। 

 



छिन्दवाड़ा - हिन्दी प्रचारिणी समिति द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे  विद्या निकेतन विद्यालय छिंदवाड़ा में  राजभाषा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम एंव मंच को सुशोभित करके अपने हाथो से जिले के दो वरिष्ठ सहित्यकारो की पुस्तकों का विमोचन करके कलाकारों की कलम का मान बढाया। एंव लिखने के लिए प्रेरित किया।   पहली पुस्तक रामचरितमानस व दक्षिण की रामायण पर तुल्नात्मक किताब, दूसरी वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया जी की कहानी संग्रह "पतझड़ का सावन" का विमोचन किया गया।  मुख्य वक्ता राज्यपाल महोदया  एंव महामंडलेश्वर अखिलेशानंद  गिरीजी महाराज का सानिध्य एंव वक्तव्य ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। राज्यपाल महोदया ने हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील लेखक संघ के श्री राजेन्द्र शर्मा द्रारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य साधक व छिंदवाड़ा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW