Type Here to Get Search Results !

नागपुर से छिंदवाड़ा आ रही कार की ट्रेक से जोरदार भिंडत मे 6 लोगो की दर्दनाक मौत

0

छिंदवाड़ा में नागपुर के तीन परिवारों की खुशियां उजड़ गईं। गुरुवार रात छिंदवाड़ा- बैतूल रोड पर हुए दर्दनाक हादसे ने कुछ ऐसे निशान छोड़े हैं जो कभी मिट नहीं सकते। एक पूरा हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया, जिसके लिए तीजा का व्रत रखा था, अब पूरे परिवार में सिर्फ वही बचा है। उसकी दो बेटियाें और पत्नी की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली दिव्या यादव (7) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। प्रिंस भी अपने घर का इकलौता चिराग था।

छिंदवाड़ा सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत की मौत दर्दनाक हादसा

बता दें कि गुरुवार रात नागपुर से छिंदवाड़ा आ रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में दोपहर तीन बजे तक 6 शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। हादसे की शिकार कार में चार परिवार के लोग सवार थे। हादसे में दिव्या यादव, मयूरी ढोके, निशा ढोके, माही ढोके, प्रिंस बघेल और राहुल की मौत हो गई जबकि रमजान और निलेश घायल हैं।

हादसे की शिकार दिव्या और निशा तीजा मनाने आ रही थी छिंदवाड़ा

हादसे की शिकार दिव्या का शव लेने आए उसके दादा रामलाल शंभूनाथ यादव ने बताया कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि वह छिंदवाड़ा आ रही है। उसके माता-पिता में इतनी हिम्मत नहीं थी कि शव लेने अस्पताल तक आएं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। दिव्या तीजा पर्व पर अपनी सहेली मयूरी ढोके के साथ छिंदवाड़ा आ रही थी। हादसे में मयूरी ढोके, उसकी मां निशा और बहन माही की भी मौत हो गई।

राजू ने पत्नी के साथ दो मासूम बच्चियों को खो दिया

बैतूल रिंग रोड पर हुए इस हादसे ने पेशे से ट्रक ड्राइवर नागपुर निवासी राजू ढोके का सब कुछ छीन लिया। दरअसल, राजू की पत्नी निशा ढोके हर साल तीजा पर्व अपने मायके में ही मनाने के लिए छिंदवाड़ा के पटपडा जा रही थी।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW