Type Here to Get Search Results !

शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत डुंगारिया रैयत मे अन्न उत्सव का हुआ शुभारंभ

0

 शासकीय उचित मूल्य दुकान  ग्राम पंचायत डुंगारिया रैयत मे अन्न उत्सव का हुआ शुभारंभ




उग्रप्रभा अखबार के प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया के मुख्य आतिथ्य मे हुआ निःशुल्क राशन वितरण।


अमरवाड़ा - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत  शासकीय उचित मूल्य दुकान डुंगारिया रैयत मे निःशुल्क अन्न उत्सव का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रशासन सूची के अनुसार नीलेश डेहरिया संपादक उग्रप्रभा अखबार एंव अन्य जन प्रतिनिधि सरुपलाल इवनाती जिला पंचायत सदस्य, सुखमान उइके सरपंच,राजकुमार डेहरिया नोडल अधिकारी, प्रमोद राजपुत सेल्समेन,गोपाल भलावी रोजगार सहायक, राजाराम डेहरिया एंव समस्त पंचायत वासी उपस्थित रहे। सर्व प्रथम भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथ पश्चात अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एंव फूल देकर किया गया। 


 भारत सरकार एंव मध्यप्रदेश शासन की समस्त जन नीतियों कल्याणकारी योजनाओं पर मुख्य अतिथि नीलेश डेहरिया के द्रारा प्रकाश डाला गया 

इस योजना तहत ग्राम पंचायत डुंगारिया रैयत मे 458 परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण का लाभ मिलेगा।उपस्थित पात्र हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के द्रारा राशन वितरण किया गया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW