Type Here to Get Search Results !

पुलिस जवान विश्वजीत यादव ने अपना रक्त देकर 3 साल के बच्चे की बचाई जान देश सेवा के साथ दिल मे सच्ची मानवता भी रखते है विश्वजीत

0

 


  जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में एक बच्चा को ब्लड लग रहा था बच्चा का नाम योगराज नागले था बच्चा की उम्र 3साल का बच्चा था बह बहुत ग़रीब परिवार का था बच्चा के शरीर में मात्र 2ग्राम खून था बच्चा के साथ में उसकी मां अकेली थी बच्चा बिछुआ का निवासी था बच्चा की मां ब्लड के लिए यह वह घूमते रही पर उसकी किसी ने भी मदद तक नहीं किया वह बहुत ग़रीब परिवार की थी वह रोने लगी तो उसकी जानकारी तुरंत बार्ड बाये 

निःस्वार्थ मानव परोपकारी सुनील असराठी ने व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना डाली देखते ही विश्वजीत पुलिस जवान ड्यूटी मे तैनात रहते हुये पंहुचे जिला अस्पताल 

सुनील असराठी को लगी उसने कहा दीदी जी आप चिन्ता मत करो  आपको अभी तुरंत ब्लड मिल जायेगा वह महिला ने बताया है कि मेरे आगे पीछे कोई भी नही है मैं अकेली हूं बच्चा को सिकल सेल की प्राब्लम  थी सुनील असराठी बार्ड बाये  ने तुरंत व्हाट्सएप में लिखकर पहुंचाया कि एक बच्चा को ब्लड लग रहा है तुरंत  थाना सिटी कोतवाली पुलिस से विशवजीत यादव जी ने अपनी ड्यूटी में रहते हुए भी बच्चे की जान बचाई रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान नर सेवा ही नारायण सेवा है आपने निशुल्क ब्लड बच्चा को दिये धन्यवाद भाई साहब जी आपका

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW