Type Here to Get Search Results !

सेवा ही संकल्प ग्रुप प्रणेता मजिस्ट्रेट श्री प्रकाशसिंह उइके जी के प्रयासो से महिलाओ के लिए स्पोकन इंग्लिश डेवलपमेंट का निःशुल्क शुभारंभ हुआ

0


 *महिलाओं के लिए स्पोकन  इंग्लिश/ पर्सनॉल्टी डेवलोपमेन्ट,निःशुल्क ऑनलाइन क्लासेज का  हुआ शुभारंभ,डॉ मोनिका बिसेन ने दिया मार्गदर्शन*

################

*कामकाजी ,महिलाओं, गृहिणियों को अब अंग्रेजी बोलने में होगी सुविधा*

**********************

*सेवा ही संकल्प ग्रुप के प्रणेता ,मजिस्ट्रेट श्री प्रकाशसिंह उइके,जी की, निःशुल्क MPPSC, निःशुल्क ADPO, क्लासेस के बाद शिक्षा सेवा के तहत महिलाओं के,सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु एक नई पहल*

~~~~~~~~~~~~~~


*सेवा ही संकल्प ग्रुप,छिन्दवाड़ा* 

की शिक्षा सेवा शाखा,से सम्बद्ध

*सतपुड़ा वीमेंस क्लब*

के द्वारा  स्पोकन इंग्लिश क्लासेस का  शुभारंभ सोमवार को  किया गया ।

रात 9 बजे से ,शुरू इन क्लासेस में,महिलाओं, युवतियों के सम्पूर्ण  व्यक्तित्व विकास सम्बन्धी अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है।


ऑनलाइन क्लासेस की बुधवार को आयोजित मार्गदर्शन क्लास में

*जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी डॉ मोनिका बिसेन जी,*

ने युवतियों महिलाओं को 

महिलाओं हेतु उचित,

कैरियर,सफलता,अवसरों की जानकारी के साथ ही ,शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं को होने वाली कठिनाइयों, उच्चपदस्थ नौकरिपेशा महिलाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण, कार्यकारीं महिलाओं के कार्यस्थल व घरेलू सामंजस्य आदि पर विस्तारवसे जानकारी दी।


 *ग्रुप द्वारा संचालित क्लासेस में*


*सोम*--स्पोकन इंग्लिश ।


*मंगल*--स्पोकन इंग्लिश ।


*बुध*--सफल महिला उद्यमियों/अधिकारियों/विशिष्ट महिला प्रतिभाओं से सफलता पर चर्चा ।


*गुरु*--ब्यूटी टिप्स, कुकरी टिप्स,अन्य रचनात्मक गतिविधियां ।


*शुक्र*--महिला स्वास्थ्य पर महिला चिकित्सकों से चर्चा व निदान ।


की क्लासेस संचालित की जाएगी।

*नोट*:----आवश्यकता अनुसार क्लासेस में गतिविधियों/समय मे परिवर्तन संभव है।


*कक्षाएं रोज*

*समय:-रात 9 बजे*

*फीस:-निःशुल्क*

*पात्रता:-सिर्फ महिलाएं*

*माध्यम:-ऑनलाइन*

*एप:-MS TEAM/माइक्रोसॉफ्ट टीम या गूगल मिट पर आयोजित होगो*


नोट:-क्लास जॉइन करने के लिए  निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें व ग्रुप से जुड़े


1श्रीमती अल्का शुक्ला जी

8989262674

2 सुश्री आराधना शुक्ला जी

8989630731

3 डॉ सविता चौरे जी

9179597109

4 श्रीमती संतोषी गजभिये जी8989636634


👉क्लास जॉइन करने के लिए---------

*सेवा ही संकल्प ग्रुप* से सम्बद्ध  सभी व्हाट्सअप ग्रुप्स में  प्राप्त लिंक पर क्लिक करें।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW