Type Here to Get Search Results !

कार में स्पेशल DGP ने महिला IPS को गाना सुनाकर किया किस महिला आईपीएस ने शिकायत में लगाये गंभीर आरोप 0

0

  

कार में स्पेशल DGP ने महिला IPS को गाना सुनाकर किया किस महिला आईपीएस ने शिकायत में लगाये गंभीर आरोप 0

तमिलनाडु में एक महिला आईपीएस अधिकारी ने स्पेशल डीजीपी पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के पास पीड़िता आईपीएस अधिकारी ने जो शिकायत भेजी है उसमें कहा है कि डीजीपी ने त्रिची-चेन्नई हाईवे के पास कार में गाना सुनाकर उनकी हाथों को किस किया। इसके बाद उन्होंने जबरन गाड़ी को रुकवाया और उससे बाहर आ गईं। इतना ही नहीं शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने उनके ससुर से कहा कि वो समझौता कर लें। इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने नोटिस लिया है और CB-CID की जांच अपने देखरेख में करवा रही है। अदालत ने इस मामले में मीडिया को भी सख्त हिदायत दी है कि वो महिला आईपीएस अधिकारी औऱ आरोपी स्पेशल डीजीपी के नाम को उजागर ना करे।

पीड़िता ने जो लिखित शिकायत दर्ज कराई है उसमें कहा है कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री की करूर जिले में यात्रा थी। इस दौरान वो बंदोबस्त ड्यूटी में लगी हुई थीं। शाम के वक्त जब मुख्यमंत्री का भाषण चल रहा था तब स्पेशल डीजीपी ने उनसे कहा कि वो अपनी गाड़ी में उन्हें वहां तक छोड़ देंगे जहां अगली मीटिंग होनी है। इसके बाद वो डीजीपी की गाड़ी में उन दो जगहों पर गईं जहां मुख्यमंत्री की बैठक होनी थी। इन सब के बीच में पीड़ित महिला अधिकारी ने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी को आदेश दिया था कि वो डीजीपी की गाड़ी को फॉलो करे। 2 बैठकों में शामिल होने के बाद महिला अधिकारी, डीजीपी के साथ उनकी गाड़ी में उस स्थान पर जा रही थीं जहां जाने के बाद अब उनकी ड्यूटी खत्म होने वाली थी। इसी दौरान स्पेशल डीजीपी ने उन्हें कार में रखे स्नैक ऑफर किये तथा तकिया भी दिया ताकि वो सिर रख कर रिलैक्स फील कर सकें।

ADVERTISEMENT

इसके बाद उन्होंने महिला अधिकारी को एक गाना गाने के लिए कहा। स्पेशल डीजीपी के जिद के बाद उन्होंने गाना गया। महिला अधिकारी के बाएं तरफ बैठे डीजीपी ने महिला अधिकारी की तरफ अपना दाहिना हाथ बढ़ाया और उनसे उनका हाथ बढ़ाने के लिए कहा। महिला अधिकारी को ऐसा लगा कि डीजीपी हाथ मिला कर उन्हें शाबाशी देना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने महिला अधिकारी से दूसरा हाथ भी बढ़ाने के लिए कहा। पीड़िता ने इस मामले में चेन्नई में पुलिस मुख्यालय में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। एक अन्य शिकायत में पीड़िता ने बातया कि अगले ही दिन जब वो डीजीपी और गृह सचिव से मिलने चेन्नई जा रही थीं तब स्पेशल डीजीपी ने उन्हें कई बार फोन किया। लेकिन जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तब उन्होंने एक मैसेज भेज कर आग्रह किया कि वो फोन उठा लें। उन्होंने तीन आईपीएस अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि वो उन्हें चेन्नई जाने से मना करें।

शिकायत के मुताबिक Chengalpet के पुलिस अधीक्षक D Kannan ने चेन्नई जाने के दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को रोक दिया। उन्होंने उनके ड्राइवर और पीएसओ को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा और गाड़ी की चाबी निकाल ली। उस वक्त मुझे अपनी जान का खतरा लग रहा था। महिला आईपीएस अधिकारी ने शिकायत में लिखा कि ‘D Kannan ने मुझसे कहा कि स्पेशल डीजीपी ने उनसे कहा है कि वो उनकी गाड़ी को रोकें। मैंने रास्ता छोड़ने की मांग की लेकिन वो रास्ते से नहीं हटे। D Kannan उनसे जिद कर रहे थे कि वो उनके फोन से स्पेशल डीजीपी से बात करें। लेकिन जब उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया तब एसपी ने उनसे कहा कि उनको आगे जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगले 5 मिनट के बाद उन्होंने स्पेशल डीजीपी का फोन उठाया। स्पेशल डीजीपी ने फोन पर सबसे पहले उनसे कहा कि ‘मैं तुम्हारे पैरों में गिरकर अपने किये के लिए माफी मांगता हूं।’

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW